बारिश से गिरा घर, सात लोग दबे, एक गंभीर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई क्षेत्रों में मकान गिर जाने से कई लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र आफीसर कालोनी के निकट रहने वाले जितेन्द्र दिवाकर व उनकी पत्नी प्रीती मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे हैं। मंगलवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश शुरु हो गयी। जिसके चलते ईट-गायरे की बनी दीवार जिस पर टिन रखी थी, जो बारिश की चपेट में आने से ढह गयी। जिस समय यह घटना घटी, उस समय पति-पत्नी दोनों काम करने गये थे। घर में उनके व उनके भाई के बच्चे बैठे थे। पांच लोग जिसमें दब गये।
जिनके मामूली चोटें आयीं और एक गंभीर रुप से घायल हो गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौडक़र पहुंच गये, जिन्होंने मलवे से बच्चों को निकाला। जितेन्द्र ने बताया कि वह मजदूरी करने ब्लाक पर गया था और उसकी पत्नी दूसरों के यहां काम करने गयी थी। घर पर बड़ा पुत्र मोहित,जो ग्वालटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है व पुत्र अंकुर,जितिन,विशाल दब गये। जिसमें मोहित गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया। उसने बताया कि उसके भाई भी पास में रहते हैं, उनकी 7 वर्षीय पुत्री काजल, 4 वर्षीय ज्योति व 2 वर्षीय पुत्र देवराज को भी मामूली चोटें आयी हैं। पीडि़त ने बताया कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया।