Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप:पोस्टमार्टम में उलझा कथावाचक की मौत का राज

फालोअप:पोस्टमार्टम में उलझा कथावाचक की मौत का राज

फर्रुखाबाद:बीते दिन हरिओम की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी थी| परिजनों ने अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे उनकी मौत कारण पता नही चल सका| उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया
कथावाचक हरिओम दुबे का शव नगला पजाबा निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुनीश मिश्रा के घर के निकट पड़े होने का आरोप लगाया गया था| पुलिस ने मुनीश मिश्रा उनके भाई कल्लू ,गनेश व एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण कर हत्या का मुकदमा मृतक की पत्नी ने सीता देवी दुबे ने दर्ज कराया था|
पुलिस ने मंगलवार को हरिओम के शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम डॉ०अमित अग्रवाल व डॉ० प्रशांत के पैनल से किया गया| सूत्रों की माने तो शव पर चोटों के कोई निशान नही मिले| वही हत्या का कारण साफ ना होने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया| पोस्टमार्टम में पता चला है कि मृतक के फेफडे खराब हो चुके थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments