Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा व रामगंगा उफान पर आने से दर्जनों गांवों पर आफत

गंगा व रामगंगा उफान पर आने से दर्जनों गांवों पर आफत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर) गंगा व रामगंगा में बरसात होने से पानी तेज हो गया है| जिससे राजेपुर से लेकर अमृतपुर के दर्जनों गाँव चपेट में आ गये है|जिला प्रशासन भी नदियों में बाढ़ आने से सतर्क हो गया है|
गंगा व रामगंगा के मुहाने पर बसे गांवों के लोग बढ़ रही बाढ़ को लेकर चिंतित है| ग्रामीण रात-रात भर जागकर पहरेदारी कर अपने परिवार की बाढ़ से सुरक्षा करने में लगे है| राजेपुर क्षेत्र के पूर्वी गोटिया के घरों में व पश्चिम गोटिया के साथ ही साथ तीसराम की मढैया व जमापुर तक पानी ने अपना साम्राज्य बना लिया है| चाचू पुर की भुड़नमढैया में चारों तरफ पानी भर गया गाँव के लगभग 60 मकान जलमग्न हो गये है| वही इस गाँव की धान की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है| अमृतपुर के ग्राम अलादादपुर भटौली में भी कटान अपने तेज हो रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments