Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeCRIMEआम के पेंड में झूलती मिली युवक की लाश

आम के पेंड में झूलती मिली युवक की लाश

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मंगलवार तड़के से गायब युवक की लाश आम के पेंड पर झूलती मिली|परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना शव लेकर चले गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम शंकर माडलपुर निवासी 22 वर्षीय प्रहलाद पुत्र राजेन्द्र सिंह अपनी बहन विमलेश पत्नी रामवीर के घर ही रहता था| मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे प्रहलाद अचानक कही गायब हो गया| परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की| जिसके बाद उसका शव गाँव के निकट हरी सेठ के खेत के निकट खड़े आम के पेड़ मे रस्सी से लटकी मिली| परिजनों ने उसके शव को पेंड से उतार कर ले गये| परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments