फर्रुखाबाद:बीते दिनों लोहिया अस्पताल में पत्रकार द्वारा चिकित्सकों पर दर्ज कराये मुकदमे में न्यायालय ने पत्रकार की तरफ से चिकित्सकों पर दर्ज कराये गये केस की कार्यवाही को कोर्ट मे तलब किया है| कोर्ट केस को लेकर सख्त है|
पत्रकार बंटी कटियार ने लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ० गौरव मिश्रा, डॉ० राजेश तिवारी व त्तकालीन सीएमएस बीती पुष्कर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 395 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| मुकदमे में संतोष जनक कार्यवाही ना होने से विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र इंदु द्विवेदी ने शहर कोतवाली पुलिस को आगामी 4 अगस्त को चिकित्सको के ऊपर दर्ज केस में अब तक हुई कार्यवाही को तलब किया है| बंटी कटियार ने कोर्ट में कहा है कि केस में अभी तक उनके बयान तक नही लिये गये| साथ ही पुलिस ने लोहिया अस्पताल में जो लूटा हुआ सामान बरामद किया था उसे लाबरिश में दिखा दिया|
अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया कि सकीरी बासू बनाम यूपी राज्य 2008 (1) सीसीएससी 39 सुप्रीम कोर्ट की विधि प्रस्तुत की गयी| जिसको संज्ञान में लेकर कोर्ट ने 156(3) क तहत कार्यवाही को तलब किया है|