Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछज्जा गिरने से युवक की मौत, एक जख्मी

छज्जा गिरने से युवक की मौत, एक जख्मी

फर्रुखाबाद: कपड़े की दुकान का छज्जा गिरने से युवक की मौत हो गयी| जबकि एक फल विक्रेता जख्मी हो गया| परिजन शव लेकर घर चले गये| घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रस्तोगी निवासी अमित कुमार की रेलवे रोड पर पल्ला मठिया के निकट श्रीराम गारमेंटस की दुकान है| उनकी दुकान पर मोहल्ले का ही 48 वर्षीय धीरज उर्फ़ गुड्डू रस्तोगी पुत्र रामकुमार गया था| अमित की दुकान के सामने थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला चोभदारान निवासी उमेश वाथम उर्फ़ भगत पुत्र पुत्तुलाल ठेली पर केला बेंच रहा था| धीरज उसकी ठेली से केला खरीदने लगा| अचानक अमित की कपड़ों की दुकान का छज्जा धीरज व फल विक्रेता उमेश पर गिर गया| जिससे धीरज की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि ठेली विक्रेता गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसे उपचार हेतु भेजा गया|
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी रामशरण सरोज, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार व दमकल की गाड़ी आ गयी| तहसीलदार सदर भी मौके आ गये| वही मौके पर पंहुचे परिजन धीरज के शव को अपने घर ले गये| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments