Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजभवन के सामने दिनदहाड़े कैश वैन से 20 लाख लूट,गार्ड की...

राजभवन के सामने दिनदहाड़े कैश वैन से 20 लाख लूट,गार्ड की हत्या

लखनऊ:मुख्यमंत्री आवास तथा राजभवन से चंद कदम की दूरी पर आज लखनऊ में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पॉश तथा सुरक्षित माने जाने वाले राजभवन के सामने से बैंक कैश वैन से 20 लाख रुपए लूटकर गार्ड की हत्या कर दी गई। बड़ी लूट तथा हत्या की सूचना पर डीजीपी ओपी सिंह के साथ सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।
राजभवन के सामने महात्मा गांधी मार्ग पर आज दिन में करीब चार बजे एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन खड़ी थी। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन चालक धर्मेंद्र और गार्ड को गोली मारकर 20 लाख रुपया लूट लिया। गोली लगने से कैश वैन चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है। यह लोग दो बैग में रुपया लेकर वैन में रख रहे थे। गोली लगने से कैश वैन चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है। यह लोग दो बैग में रुपया लेकर वैन में रख रहे थे।
राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग पर राजभवन के कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद रहती है। बंदरियाबाग में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का भी आवास है। उनके आवास के सामने सड़क पार एक्सिस बैंक प्रांगण में कैश वैन से लूट में सफेद रंग की बाइक का प्रयोग हुआ है। मौके पर एक जिंदा कारसूत भी मिल है। बदमाशों ने इस लूट के दौरान कैशियर के पैर में भी गोली मारी थी। कैशियर उमेश के पैर में लगी गोली है।
बदमाशों की बाइक का नंबर ट्रेस हुआ। बदमाश UP 32 जीके 7022 सफेद रंग की अपाचे पर सवार थे। अफसरों ने बदमाशों को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।वैन ड्राइवर को गोली मार कर हुई लूट के मामले में फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments