फर्रुखाबाद:(कायमगंज) किसानों का गन्ना भुगतान ना होने से खफा सपा नेताओं ने चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को कोसा| साथ नेता आगामी लोग सभा चुनाव पर भी निशाना साधना नही भूले|
सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी के नेतृत्व में नेता धरने पर बैठे| सपा नेताओ ने कहा कि किसानों का 2017-18 में चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति की गई थी। जिसका भुगतान पूरे प्रदेश में 15000 करोड़ रूपया चीनी मिल द्वारा नहीं किया गया। अगर 14 दिन में भुगतान नहीं हुआ तो बकाया धन का ब्याज सहित भुगतान किया जाए। वर्तमान सरकार ने गन्ना किसानों का भुगतान न कराना दुर्भाग्यपूर्ण एवं किसानों विरोधी चरित्र उजागर करता है। आलू गेहूं ,धान के किसानों को भी अपनी उत्पादन लागत मूल्य न मिलने से निराशा उत्पन्न हुई है।जिसके चलते दर्जनों किसानों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर चुके हैं। वर्तमान सरकार ने इनके परिवार वालों को भी कोई मदद नहीं दी। किसानों की परेशानियों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन के माध्यम से अपनी बात रखी|
किसानों के गन्ना के भुगतान को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम सम्बोधित पत्र तहसीलदार गजेन्द्र सिंह को सौंपा। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सतीश दीक्षित,पूर्व मंत्री विजय बहादुर,सपा नेता सचिन यादव,सुबोध यादव,रामप्रकाश यादव,डा०हरीओम सिंह,वाजिद अली उर्फ राका,नाजिम खां,मसरूद्दीन,कृष्णपालआदि ने विचार व्यक्त किये| जिला प्रवक्ता मन्दीप यादव,रामप्रकाश यादव,पुष्पेंद्र यादव,महेंद्र कटियार,सत्यनारायन वर्मा,ब्रजेश पाल,शशांक सक्सेना,अनिल गंगवार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।