Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधालय के अमानक भवन का बीम का टुकड़ा टूटकर गिरा

विधालय के अमानक भवन का बीम का टुकड़ा टूटकर गिरा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) घटिया सामिग्री से निर्मित किये गये विधालय भवन का बीम अचानक टूटकर गिर गया| जिससे भगदड़ मच गयी| पूर्व में ही विधालय को अमानक निर्माण बताकर जाँच करायी गयी थी| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| जिसके परिणाम स्वरूप भवन कुछ वर्षों में ही टूट कर गिरने लगा| बीम में सरिया तलाशने पर भी नही मिली|
प्राथमिक विधालय फकरपुर के भबन का निर्माण बीते वर्षों एक निजी ठेकेदार के द्वारा तत्कालीन हेडमास्टर शिवराम ने कराया था| जिसकी लागत लगभग 480000 रुपया आयी थी| ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कराये जाने की शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से की गयी थी| जिसकी हकीकत परखने के लिये वह खुद मौके पर गये| उन्होंने मामले में जाँच के आदेश दिये थे| लेकिन जाँच में कोई आंच नही आयी| प्रधानाध्यापक रामदत्त शुक्ला ने बताया कि अमानक भवन बरसात में पुरा भीग गया है| अंदर कमरों में छत में प्लास्टर भी नहीं हुआ है| जिस कारण वह टूट टूट कर गिर रहा है| छात्र व अध्यापक भय में रहते है|
एबीएसए शिवशंकर मौर्य ने बताया जांच कर कारवाई की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments