Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीआरसी में अंग्रेजों के जमाने का जर्जर भवन कर रहा हादसे का...

बीआरसी में अंग्रेजों के जमाने का जर्जर भवन कर रहा हादसे का इंतजार!

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) व्लाक संसाधन केंद्र में तकरीबन डेढ़ सौ वर्ष पुराना भवन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है| लेकिन उसको लेकर अधिकारीयों की निद्रा अभी टूट नही रही है| विधालय में पढने वाले बच्चों के अभिवावक खौफ में रहकर अपने नौनिहालों को पढने के लिये भेज रहे है|
कमालगंज विकास खंड के ही बीआरसी कार्यालय परिसर में पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक व कन्या पूर्व माध्यमिक विधालय संचालित हो रहे है| इनमे आस-पास के पढने वाले सैकड़ो बच्चों का आना-जाना लगा रहता है|| इन्ही विधालयों के बीच में अंग्रेजों के समय का लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना विधालय का जर्जर भवन खड़ा है| इसका प्रयोग वर्षो से नही हो रहा है| लेकिन उसकी जर्जर हालत दिल दहला देने के लिये काफी है| विधालयों के प्रधानाचार्य आदि का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारीयों को लिखकर दिया गया लेकिन आज तक जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही नही हुई|
बीते दोनों आये सचिव भी भवन को जल्द गिराने के निर्देश दे चुके है| लेकिन विधालय किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है| बरसात के मौसम में बिना प्रयोग के खड़ा जर्जर भवन किसी भी समय गिर कर बड़े हादसे को दावत दे सकता है|
बीएसए राजकुमार पंडित ने बताया की पुराने जर्जर भवन को जल्द गिराने के आदेश जारी किये जायेंगे| नौनिहालों की सुरक्षा से कोई खिलबाड नही होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments