Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEआरएसएस नेता ने पुत्रबधू सहित 10 पर दर्ज कराया डकैती का मुकदमा

आरएसएस नेता ने पुत्रबधू सहित 10 पर दर्ज कराया डकैती का मुकदमा

फर्रुखाबाद:आरएसएस नेता ने अपनी पुत्रबधू व उसके परिजनों सहित 10 पर घर में घुसकर मारपीट करने व डकैती डालकर जेबरात ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस जाँच में जुटी है|
शहर कोतवाली के गंगानगर कालोनी निवासी राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के सह विभाग कार्यवाहक उमेश चन्द्र गुप्ता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है| उन्होंने दर्ज कराए गये मुकदमे में कहा है कि बीते 21 जनवरी 2013 को अपने पुत्र श्रमित गुप्ता का विवाह कुराबली मैनपुरी निवासी सुरेन्द्र गुप्ता की पुत्री प्रीती के साथ बिना दान-दहेज के किया था| विवाह के बाद से ही पुत्रबधू का व्यवहार ठीक नही था|
बीते 21 मई 2018 को उमेश गुप्ता गोरखपुर गये थे| तभी पुत्रबधू प्रीती ने मेरे पुत्र श्रमित पर पैत्रक सम्पत्ति के बटबारे का बनाया| जब श्रमित ने मना किया तो प्रीती ने कुकर सिर में मारकर जख्मी कर दिया| घटना की सूचना पर डायल 100 मौके पर आयी और पुत्र श्रमित व पुत्रबधू को कोतवाली ले आयी| जंहा दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया| इसके बाद प्रीती अपने भाई के साथ मायके चली गयी| बीते 22 जून 2018 को पुत्रबधू प्रीती गुप्ता उसके भाई जितेन्द्र,धर्मेन्द्र व रवि गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी कृष्णा टाकिज एटा, रितु गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता निवासी शिकोहाबाद, तीन अज्ञात कुराबली मैनपुरी व एक अज्ञात हाथरस आ गये| उन्होंने मारपीट कर तमंचे के बल पर लाखो के जेबरात लूट लिये और फरार हो गये|
पुलिस ने घटना में उमेश गुप्ता की पुत्रीबधू प्रीती गुप्ता व उसके 10 परिजनों के खिलाफ 395.397 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच कादरी गेट चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments