Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeNAGAR PALIKAपार्ट-4:पालिका के काले कारनामों की जाँच को विशेष कमेटी होगी गठित

पार्ट-4:पालिका के काले कारनामों की जाँच को विशेष कमेटी होगी गठित

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) बीते कई दिनों से जेएनआई पर प्रकाशित हो रही पालिका के काले कारनामों की खबरों के बाद मामला जिलाधिकारी के सज्ञान में आ गया है| उन्होंने एक जाँच कमेटी बनाकर मामले जाँच कराने की बात कही है|
बीते 6 जुलाई को हुई पालिका की बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों में खेल कर उनमे से कई प्रस्तावों को पुन: 23 जून को हुई बैठक में मंजूर कराकर करोडो के वजट को चट करने का खेल चला| पालिका के आय-व्यय में भी अनियमितता दिखायी देती है| जिसकी खबर जेएनआई में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी| गुरुवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मामले को संज्ञान लिया है| उन्होंने कहा है की यह गम्भीर मामला है| इसकी जाँच प्रमुखता से करायी जायेगी| जो भी प्रकरण में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments