Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे की अधूरी परियोजनाओं का खाका पीएम को भेजा

रेलवे की अधूरी परियोजनाओं का खाका पीएम को भेजा

फर्रुखाबाद: पूर्वोत्तर रेलवे व अन्य सम्बन्धित रेलवे की छूटी व अधूरी परियोजनाओ के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री मोदी को खाका भेजा है| भेजे गये पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि पत्र में दिये गये बिन्दुओं को ध्यान दिया जाये को काफी आसानी होगी|
अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने पीएम मोदी को पत्र भेजा है| जिसमे उन्होंने छूटी हुई परियोजनाओ के चार महत्वपूर्ण बिंदु अंकित किये है| पहले बिंदु में कहा है कि कासगंज व अलीगढ़ ज० आपस में जोड़ा जाये जिससे दिल्ली से वाया कासगंज की दूरी 420 किलोमीटर कम होगी| पूर्व में वर्ष 2015-16 मे सरकार ने जिले में भोलेपुर, देवरामपुर, फर्रुखाबाद व शमसाबाद में ओवर ब्रिज को मंजूरी मिली थी| उनका निर्माण कार्य जल्द कराया जाये| पत्र में चार मांगे है|
पत्र पर राहुल जैन, पंकज प्रकाश, अतुल गुप्ता, शैलेन्द्र, रानू,सनम सिंह,मंगली गुप्ता व मनोज सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments