Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध

कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध

फर्रूखाबाद:कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कावड़ यात्रा को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया| जिसमे उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबन्ध रहेगा व डीजे मालिकों को नोटिस भी जारी किये जायेंगे| सभी कावड़ मार्ग/मन्दिरों के आस-पास सफाई कराने के निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में गोताघोर लगाये जाये।सिचाई,पंचायती राज,चिकित्सा विभाग एवं खाद्य विभाग को अपने विभागीय कर्मचारियों की डियूटी सभी संबंधित स्थलों पर लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कावड़ मार्गो व मंदिरों के आस-पास जर्जर तारों को बदलवाने तथा अन्य विद्युत समस्याओं को ठीक कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सभी घाटों पर स्वास्थ्य कैम्प व चिकित्सकों की ड्यूटी व एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। घाटों पर नावों की क्षमता निर्धारित की जाये।
काॅवड़ मार्ग व मंदिरों के आस-पास की मीट की दुकानों को बन्द कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। काॅवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबन्ध लगाने व डीजे मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि डीजे/भण्डारा करने वालोें के साथ थानों में बैठक करके निर्धारित शर्तो के आधार पर पाबन्द कराया जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी ने बताया कि श्रृंगीरामपुर के सम्पर्क कावड़ मार्गों पर गडढ़े है तथा गन्दगी भी अधिक पायी जाती है। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को कावड़ मार्गों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी को सभी कावड़ मार्ग व मन्दिरों के आस-पास सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रृंगीरामपुर मेले का आयोजन जिला पंचायत विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिये एवं सभी व्यवस्थायें भी जिला पंचायत द्वारा ही करायी जाये। मेले में अगर किसी प्रकार की घटना हुई तो जिला पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी मानकर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रृंगीरामपुर जाने हेतु सम्पर्क कावड़ मार्गो पर मुश्लिम ग्राम पड़ते है वहां अकसर झगड़े की सम्भावना रहती है। थानाध्यक्ष कमालगंज को विशेष ध्यान रखने एवं संबंधित मार्गो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये। काॅवड़ यात्रा के दौरान ट्रेफिक का विशेष ध्यान रखा जाये। पांचाल घाट के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।
श्रावण माह के विशेष पर्वो पर एक दिन पहले ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें सभी संबंधित अधिकारी। जिलाधिकारी ने कहा कि काॅवड़ियों के काॅवड़ों अथवा वस्तुओं का किसी अन्य से छू जाने पर अपवित्र होने जाने पर समाधान हेतु पांचाल घाट पर अतिरिक्त कावड़ की व्यवस्था रखी जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग के रूट का पूर्व से भ्रमण कर लिया जाये तथा मार्ग पर मोबाइल पुलिस बल की तैनाती की जाये। संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थलों पर कावड़ यात्रा की वीडियोंग्राफी करायी जाये। संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाये। कावड़ मार्गो पर पर्याप्त सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गंगा नदी में सुरक्षित स्थान के द्रष्टिगत बेरीकेटिंग कराकर लाल झण्डे लगवाकर नहाने वाले क्षेत्र को चिन्हित कर लिया जाये तथा घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था की जाये।
कावड़ियों के मार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने वाले पेड़ों व झाड़ियों की छटाई व सफाई करा ली जाये। यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटवाया जाये। महिला काॅवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला पुलिस की तैनाती व घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये। निर्धारित ध्वनि में डीजे बजाने की अनुमति दी जाये अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लायी जाये। 107-116 की कार्यवाही वास्तविकता के आधार पर करायी जाये। उन्होंने कहा कि परम्परा के विपरीत कार्यक्रम/कार्य सम्पादित करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को सचेत करते हुये कहा कि किसी भी दशा में लाॅ-इन-आर्डर प्रभावित न होने पाये। पुलिस कर्मचारियों की किसी भी लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अरुण कुमार , समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments