फर्रुखाबाद:(कमालगंज)नकल करते पकड़े जाने पर कार्यवाही के भय से एलएलबी के छात्र में अपनी उत्तरपुस्तिका को ही फाड़ कर हंगामा कर दिया| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और बबाल को शांत किया| विधालय प्रबन्धन ने उत्तरपुस्तिका को कब्जे में ले लिया|
थाना कमालगंज के कानपुर रोड पर आरपी डिग्री कालेज में एलएलबी की परीक्षा थी| जिसमे पांचवें सेमेस्टर का अंतिम प्रश्न पत्र सूचना के अधिकार का था| परीक्षा 2 बजे से लेकर 5 बजे तक चलनी थी| तकरीबन 4 बजे सचल दल के सदस्य कालेज में आ गये| उन्होंने चेकिंग शुरू कर दी| तभी एक छात्र के प्रश्न पत्र पर कुछ लिखा देख सचल दल ने आपत्ति की और प्रश्न पत्र को लेकर प्रधानाचार्य के कमरे में चले गये| कुछ देर के बाद प्रधानाचार्य उधर से एक नई उत्तरपुस्तिका लेकर सचल दल के साथ उस छात्र के पास पंहुचे| अपने पर कार्यवाही होते देख छात्र के उत्तरपुस्तिका को ही फाड़ दिया|
उत्तरपुस्तिका फाड़ने के बाद वह हंगामा करने लगा की सचल दल के सदस्यों ने उसकी उत्तरपुस्तिका फाड़ दी है| जिसके बाद जमकर हंगामा किया| केंद्र व्यस्थापक बीआर सिंह ने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर दो डायल 100 के साथ ही थाने के दरोगा लाल सिंह व राजेन्द्र सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| केंद्र व्यवस्थापक बीआर सिंह ने बताया की कापी छात्र ने खुद कापी फाड़ी है | वह जो आरोप लगा रहा है वह गलत है|
एलएलबी छात्र की उत्तरपुस्तिका फाड़ने पर बबाल
RELATED ARTICLES