फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली पुलिस ने पंजाब से बेचने के लिये लायी गयी बिस्की के 480 पउआ बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की जबाहर नगर रोहिला के निकट कुछ लोगों के पास अबैध शराब है| पुलिस ने तत्काल बीती रात दबीश दी| दबिश के दौरान पुलिस को मौके से 480 पउआ शराब बरामद कर ली| साथ ही आरोपी सुरेश बाबू पुत्र ब्रजमोहन यादव निवासी जवाहरनगर रोहिला व विजय पुत्र भंवर सिंह यादव निवासी भानपुर कुराबली मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया| दरोगा सुरेन्द्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया|
पंजाब की बिस्की सहित दो को दबोचा
RELATED ARTICLES