Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeACCIDENTगायों को घायल करने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

गायों को घायल करने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद:पुलिस को सूचना मिली की कुछ अराजकतत्वों ने कुछ गाय व गौबंश को जख्मी कर दिया है| जिसकी सूचना पर पुलिस व हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पंहुचे और गाँवो का उपचार कराया|
शहर कोतवाली पुलिस के मोहल्ला सलाबत खां घोडा नखास के मैदान में कुछ गायों के घायल होने की सूचना पर चौकी इंचार्ज बनी सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| उसी दौरान नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी भी अपने समर्थकों के साथ पंहुचे| उन्होंने पालिका को सूचना देकर चिकित्सक को मौके पर बुलाया और घायल एक गाय, एक बछडा व एक सांड का उपचार कराया|
चौकी इंचार्ज बनी सिंह ने बताया की उन्होंने तीनो जख्मी को बेडारास भेज दिया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments