फर्रुखाबाद: बिजली विभाग की मिली भगत के चलते एक चालू बिधुत लाइन को ब्रेक कराकर उसके तार काट दिये | वही उसकी जगह पर नये खम्भे व नये तार लगाये जा रहे थे| लेंकिन तभी ग्रामीणों ने आपत्ति कर दी| जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारीयों ने मौके पर जाकर तीन मजदूरों को पकड़ लिया| जबकि ठेकेदार व अन्य लोग फरार हो गये|
थाना मऊदरवाजा के क्षेत्र के ग्राम मोहन नगर कुइयां बूट मऊदरवाजा में बीते 15 वर्षो से अधिक समय से बिजली की लाइन पड़ी है| सोमबार को कथित ठेकदार कन्हैया निवासी आकलगंज ने पहले से लगे पांच खम्भे के तार काट खम्भे गिरा दिए| वही नये 7 खम्भे लगाकर उन पर तार भी पड़ गये| तभी कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति कर दी कि पहले से ही लाइन पड़ी थी तो फिर नये तार क्यों डाले गये|
सूचना मिलने पर एसडीओ अवनीश कुमार, जेई रंजीत मौर्या आदि मौके पर आ गये| जिसे देखकर ठेकेदार व उसके गुर्गे फरार हो गये| लेकिन खम्भे पर चढ़े तीन मजदूरों को भीड़ ने दबोच लिया| उन्होंने मजदूरों को खम्भे सही करने के निर्देश दिये| अवर अभियंता रंजीत मौर्य ने बताया की यह किसके आदेश से बन रहा है उन्हें नही पता| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|