Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEजरदोजी कारखाने में लगी आग,लाखो का सामान राख

जरदोजी कारखाने में लगी आग,लाखो का सामान राख

फर्रुखाबाद:मंगलवार तड़के एक जरदोजी कारखाने में आग लग गयी | जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया| मोहल्ले के लोगों ने समर आदि से आग पर काबू पाया| आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया| मामले की सूचना खबर लिखे जाने तक पुलिस को नही दी गयी थी|
शहर कोतवाली के मोहल्ला खैराती खां निवासी मोहम्मद असलम खां का घर आगे ही जरदोजी का कारखाना है| रात तकरीबन आठ बजे वह कारखाना बंद कर चले गये| मंगलवार तड़के लगभग 3 बजे उन्हें आग लगने का पता चला | घटना की सूचना दमकल को देने का प्रयास किया लेकिन फोन नही उठा| जिसके बाद असलम के मोहल्ले के लोगों की मदद से समर आदि से आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक लगभग 14-15 लाख का जरदोजी का सामान जलकर राख हो गया| मामले की सूचना पुलिस को नही दी गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments