रूपये दो गुने करने को लेकर 70 हजार की टप्पेबाजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:दोगुने रूपये करने के चक्कर में 70 हजार रूपये की टप्पेबाजी करने वाले आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी गयी| घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है|
थाना अमृतपुर के ग्राम खजुरिया निवासी स्वतंत्र पाल कुशवाह पुत्र रामभजन कुशवाह लोडर चालक है| बीते लगभघ एक सप्ताह पूर्व 15 जुलाई को स्वतंत्र पाल औरैया गया था| जंहा से वह लोडर लेकर लौट रहा था| तभी छिबरामऊ के निकट थाना मऊदरवाजा के ग्राम निबलपुर निवासी अखिलेश जोशी पुत्र किशन जोशी मिल गया| वह भी फर्रुखाबाद आने के लिये लोडर में बैठ गया|
रास्ते में अखिलेश ने लोडर चालक स्वतंत्र को 100 रूपये दिए और मंगायी| दोनों ने दारू पीली| इसके बाद अखिलेश ने रूपये दो गुने करने का झांसा दिया|तो लोडर चालक ने उसे 5 हजार रूपये दे दिये| बदले में एक हजार रूपये आरोपी ने लोडर चालक को दिये और बाकी रूपये कुछ दिनों ने बाद देने को कहा| बीते कुछ दिन पूर्व उसने 65 हजार रूपये और स्वतंत्र से ले लिये| इसके बाद आरोपी गायब हो गया| सोमबार की दोपहर पांचाल घाट के निकट साइकिल से जा रहे आरोपी को स्वतंत्र व उसके भाई विजय पाल ने उसे दबोच लिया| भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी| इसके बाद उसे पुलिस के हबाले कर दिया| पुलिस हिरासत में आरोपी के मुंह से फेना निकलने लगा| उसे लोहिया में भर्ती किया गया| जंहा से उपचार के बाद उसे पुन:कोतवाली भेज दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया की टप्पेबाजी की गयी है| जाँच की जा रही है|