Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEफतेहगढ़ के एसएसआई व आधा दर्जन सिपाहियों पर मुकदमा

फतेहगढ़ के एसएसआई व आधा दर्जन सिपाहियों पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:जिला जज के चौकीदार से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई व आधा दर्जन सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
जिला जज के आवास पर तैंनात सिपाही महेश कुमार ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि 22 जुलाई की रात एसएसआई दीपक कुमार सादा कपड़ों में आये| उनके साथ आधा दर्जन सिपाही वर्दी में थे| जिला जज आवास का गेट बंद था| जिससे सभी दीवार कूदकर भीतर दाखिल हो गये| सिपाही ने कहा है की आवास के चौकीदार सुदीप व पंकज कुमार को एसएसआई दीपक कुमार जीप में डालकर ले गये| कुछ सिपाही चन्दन की लकड़ी काट रहे थे|
जब सिपाही महेश ने इसका विरोध किया तो उन्होंने गाली-गलौज कर चौकीदारों को जीप में डाल लिया और ले गये| सिपाही ने इसकी सूचना आरआई को दी| सिपाही की तहरीर पर कोतवाली फ़तेहगढ़ में एसएसआई दीपक कुमार व आधा दर्जन सिपहियों के खिलाफ 147,323,504,452,342 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments