Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEमुठभेड़ में दो बाइकों व जेबरात सहित बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ में दो बाइकों व जेबरात सहित बदमाश गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया था| उसके साथ में पुलिस ने दो बाइक व लूटे गये जेबरात भी बरामद करने का दावा किया है|
प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम के अनुसार वह गस्त कर रहे थे उसी दौरान डुबका तिराहे के निकट सामने से दो बाइको से कुछ संदिग्ध आते दिखे| पुलिस को देखकर वह भागने लगे| जीप से जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी| पुलिस ने मौके से ए बदमाश अर्जुन गिहार पुत्र लालाराम गिहार निवासी गाँधी नगर तकीपुर मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार कर लिया| उसके साथ एक बाइक छोड़ कर फरार हो गये| पुलिस ने आरोपी अर्जुन के पास से दो बाइक, एक तमंचा 315 बोर व लूटे गये जेबरात बरामद कर लिये| आरोपी अर्जुन ने पुलिस को भागे हुए साथियों के नाम धर्मेन्द्र उर्फ़ बैदा गिहार पुत्र मुन्ना गिहार व चौबे उर्फ़ चौहान उर्फ़ जुगल किशोर निवासी तकीपुर बताया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments