फर्रुखाबाद:क्रिकेट टूनामेंट के समापन अवसर पर विजयी टीम को पुरस्कार वितरित कर हौसला बढ़ाया गया| जीती व हारी हुई टीम को खेल के प्रति दिलचस्पी को भी सराहा गया| समापन कार्यक्रम में कहा गया की खेल से भी हम देश व समाज का नाम रोशन कर सकते है|
फतेहगढ़ के याकूतगंज के मोहल्ला हाजीगंज में स्वर्गीय श्री संजय यादव मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया था| जिसका भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ| टूनामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया| जिनमे कांटे की टक्कर हुई| जिसे देख दर्शको में उत्सुकता बढती रही| दर्शकों ने क्रिकेट टूनामेंट का जमकर लुफ्त उठाया|
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य व सपा के महानगर अध्यक्ष विजय यादव पंहुचे|जिनका टूनामेंट कमेटी के अध्यक्ष लईक अंसारी, कोषाध्यक्ष मुकीम अंसारी ने स्वागत किया| उन्होंने टूनामेंट में जीत हासिल करने वाली टीम शमशाद क्रिकेट क्लब सहाबर कासगंज को विजय यादव ने 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया| जिसने इरफान इलेबिन फर्रुखाबाद को दो रनों से हरा दिया था| हारने वाली टीम को 20 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया| विजय यादव ने कहा की खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए| जो हारा है वह कल जीतेगा| जीत हमेशा कड़ी मेहनत से मिलती है| पढाई के साथ ही यदि खेल में भी युवा मेहनत करे तो घर,जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है| अंपायरिंग वाहिद अंसारी, शब्दल अंसारी ने की|
इस दौरान अजय यादव, नाजीस अंसारी, राशिद अंसारी, जंहागीर अंसारी,रिंकू अग्निहोत्री आदि रहे|
क्रिकेट टूनामेंट की विनर टीम को विजय का पुरस्कार
RELATED ARTICLES