फर्रुखाबाद: बीती रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का निवासी 19 वर्षीय मनोज पुत्र राजेश शर्मा अपने पिता ए साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के नबाब दिलाबर जंग मोहल्ले में तौफीक पुत्र नईम के घर किराये के मकान में रहे थे| बीती रात राजेश शर्मा अपनी पुत्री रीना के घर मोहल्ला बजरिया में गये थे| तभी मनोज ने दुपट्टे से प्न्ख्मे में लटककर फांसी लगाकर जान दे दी|
घटना के बाद उसका छोटा भाई सिक्की घर पंहुचा तो देखा की मनोज की लाश फांसी पर झूल रही है| इसके बबाद उसने परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| तिकोना चौकी इंचार्ज महेश व पल्ला चौकी इंचार्ज संजय पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
युवक ने फांसी लगाकर जान
RELATED ARTICLES