फर्रुखाबाद:बीजेपी के विस्तारक के साथ जहानगंज के प्रभारी निरीक्षक ने जमकर अभद्रता कर दी| जब विस्तारक ने अपना परिचय दिया तो वह और उखड गये| बाद में पूर्व विधायक उन्हें गाड़ी से लेकर चले गये|
सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन मैदान में उतरने वाले थे| पुलिस लाइन गेट पर जहानगंज के प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर तैंनात थे | उसी दौरान कायमगंज के विधायक अमर सिंह खटिक मौके पंहुचे| उनके निकट पास नही था| जिसको लेकर संजीब राठौर ने उन्हें रोक दिया| इस बात पर वह जिला महामंत्री विमल कटियार से खफा हो गये| बाद में विमल उन्हें हैलीपैड पर लेकर चले गये|
इसके बाद बीजेपी के विस्तारक शिवम भी हैलीपैड पर जाने के लिये पुलिस लाइण गेट पर पंहुचे| उन्हें इंस्पेक्टर ने रोंक दिया| जब शिवम ने अपना परिचय दिया तो संजीब राठौर और खफा हो गये| उन्होंने कहा की वह किसी भी कीमत पर भीतर दाखिल होने नही देंगे|इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हो गयी| कुछ देर के बाद पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार गाड़ी लेकर पंहुचे| उन्होंने विस्ताकर को अपनी गाड़ी में बिठा लिया| गाड़ी बिठाते ही इंस्पेक्टर फिर भडक गये| उन्होंने विस्तारक को पूर्व विधायक गाड़ी से भी उतारने का प्रयास किया| लेकिन पूर्व विधायक ने यह होने नही दिया और कार लेकर भीतर चले गये|
बीजेपी के विस्तारक के साथ इंस्पेक्टर ने की अभद्रता!
RELATED ARTICLES