फर्रुखाबाद:डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी माफिया सुनील राठी सेन्ट्रल जेल में बंद था| जिसकी मुलाक़ात पर फ़िलहाल जेल प्रशासन ने रोंक लगा रखी थी| रविवार को उसकी परिजनों से मुलाक़ात करा दी गयी|
बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या गोली मारकर सुनील राठी ने कर दी थी|14 जुलाई को उसे भारी पुलिस बल के साथ बागपत से सेन्ट्रल जेल शिफ्ट किया गया था| लेकिन उसके बाद से उसकी मुलाकात पर जेल प्रशासन ने रोंक लगा दी थी| परिजन कई बार सेन्ट्रल जेल पंहुचे और मुलाकात करने का प्रयास किया था| लेकिन उनकी राठी से मुलाकात नही हो पायी थी|
रविवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद में जनता से भेट कर रहे थे| उसी समय राठी की माँ राजबाला, बहन कोमल राठी व मामा का बेटा प्रदीप सेन्ट्रल जेल पंहुचा और जेल में सुनील राठी से तकरीबन एक घंटे तक मुलाकात की| इसके बाद तीनो परिजन जेल के बाहर आये| राठी के मामा के पुत्र प्रदीप के पीठ पर एक काला बड़ा बैग था| जो वह जेल के भीतर से लेकर निकला| उस बैग में क्या था यह किसी ने भी बताने से इंकार कर दिया| जिस समय परिजन जेल में राठी से भेट कर रहे थे उस समय उनके दो लोग सेन्ट्रल जेल के बाहर हर गतिविधि पर नजर बनाये रहे|
कारापाल (जेलर) पीके सिंह ने बताया की डीआईजी वीपी त्रिपाठी के निर्देश के बाद राठी की परिजनो ने सामान्य तरीके से पर्ची से भेट करा दी गयी है|
सेन्ट्रल जेल में बंद माफिया राठी की 9 दिन बाद परिजनों से मुलाकात
RELATED ARTICLES