Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeCRIMEअपडेट:धोखाधड़ी में गुप्ता आटो डीलर के मालिक पर मुकदमा

अपडेट:धोखाधड़ी में गुप्ता आटो डीलर के मालिक पर मुकदमा

फर्रुखाबाद: गुप्ता ऑटो डीलर के मालिक को पार्टनर के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हडप लेने के मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज किया है| उन पर क़ानूनी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी हो गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला निवासी संजीब गुप्ता ने अधिवक्ता दीपक द्विवेदी के माध्यम से कोर्ट में परिवाद पेश किया| जिसमे उन्होंने कहा की गुप्ता आटो डीलर के मालिक धीरज गुप्ता के साथ उनकी पार्टनर सीप थी| जंहा लेकिन धीरज ने उन्हें कोई हिसाब किताब नही दिया| जब मांगते थे तो वह टहला देते थे| बीते 16 जुलाई 2018 को धीरज गुप्ता उनके पिता दिनेश चन्द्र गुप्ता व छोटा भाई लकी गुप्ता उनके घर पर आ गये| उन्होंने अपना तमंचा निकाल कर कनपटी पर रख दिया| इसके बाद 100 रूपये के स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर करा लिये घर में तोड़फोड़ कर दी| वही दबाकर भी जान से मारने की कोशिश की|
इसके बाद आरोपी तमंचे से फायरिंग करते हुये फरार हो गये| कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर संजीब गुप्ता को बयानों के लिये तलब किया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments