Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएम की सभा: वाटरप्रूफ पंडाल में 9 हजार के बैठने का इंतजाम

सीएम की सभा: वाटरप्रूफ पंडाल में 9 हजार के बैठने का इंतजाम

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा रविवार को होना है| जिसके चलते अधिकारीयों ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है| सभा में बैठने के लिये लगभग 9 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है|
शहर के आवास-विकास के मैदान में रविवार को जन सभा होनी है| जिसके लिये जिला प्रशासन के पसीने छुट रहे है| एक पैर पर दौड़ रहे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने अपनी तरह से कोई कोर कसर नही छोड़ी है| पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है| वही सीएम के मंच के ठीक सामने 18 व्लाको में लाभार्थियों के बैठने के लिये कुर्सियों की व्यवस्था की गयी| हर व्लाक में 500 लाभार्थी बैठेंगे|वही कुल मिलाकर लगभग 9 हजार लोग सभा को सुनने के लिये बुलाये गये है|
पानी आदि से बचने के लिये सीएम की सभा का वाटरप्रूफ पांडाल लगाया गया है| अधिकारी पूरे दिन एक पैर पर ही दौड़ते रहे| लेकिन शाम को बरसात होने से अधिकारियों के परीने जरुर छूट गये| देर रात तक तैयारियों का दौर चलता रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments