हिस्ट्रीशीटर था पुलिस जीप से कूदकर भागने का प्रयास करने वाला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीती रात पुलिस जीप से कूदकर भागा आरोपी हिस्ट्रीशीटर निकला| पुलिस को उसके पास से नशीला पाउडर मिला| उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
एसपी अतुल शर्मा ने ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की देबरामपुर क्रासिंग पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालाहिस्ट्रीशीटर अरविंद सोमबंशी पुत्र राजकुमार निवासी कादरी गेट बगिया मौजूद है| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 350 ग्राम नशीला पाउडर अलप्राजोलाम बरामद हुआ है। उसके खिलाफ कोतवाली में 808/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया है।इस अपराधी को पकड़ने वाले पुलिस कर्मचारी प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक,एसएसआई देवेंद्र कुमार गंगवार, आईटीआई चौकी इंचार्ज संजय मौर्य, सिपाही अखिलेश कुमार ने घेराबंदी करके पकड़ा था। उसके ऊपर संगीन मामलो के लगभग 10 मुकदमे चल रहे है| कानपुर क्षेत्र में चार मुकदमे है| इस कार्य के लिए पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम भी दिया गया है।
बीते दिन पुलिस जीप से कूदकर भागा था आरोपी
बीते दिन शहर कोतवाली पुलिस उसे पकड़कर पुलिस जीप से कोतवाली ले जा रही थी | तभी आरोपी अरविन्द पुलिस जीप से कूदकर भाग गया| बाद में प्रभारी निरीक्षक के हमराह सुनील यादव व प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने उसे दौड़कर पकड़ा था| इस खबर को जेएनआई ने प्रकाशित किया था| आरोपी अरविन्द ने पुलिस को अपना नाम राजेश जाटव निवासी लकूला बताया था|