Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलती मिली लापता फौजी की लाश

फांसी पर झूलती मिली लापता फौजी की लाश

फर्रुखाबाद:घर से डियूटी जाने के लिये निकले फौजी का शव पेंड पर फांसी पर झूलता मिला| सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम उगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी 45 वर्षीय इन्द्रेश वर्तमान में कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनबी रोड पर मकान बनाकर रह रहे थे| वह वर्तमान में राजपूत रेजिमेंट सेंटर की 15 बटालियन में जम्बू के सांबा सेक्टर में तैनात था| जंहा से वह पांच दिन की छुट्टी लेकर आया था| उसे 14 जुलाई को वापस जाना था लेकिन वह गया नही| उसकी पत्नी बॉबी बड़े पुत्र आदित्य को पंजाब छोड़ने गयी थी| वह बीते दिन घर लौटी थी|
सैनिक इन्द्रेश 13 जुलाई को अपने घर से जम्मू जाने के लिये निकला| लेकिन वह गया नही| परिजनों ने अनुसार वह 16 जुलाई को उसका बैग घर से बाहर मिला था| परिजनों ने उसकी सूचना पुलिस को दी थी| लेंकिन फौजी का कोई पता नही चला था| जिसके बाद गुरुवार शाम जेएनबी रोड पर स्थित कंछन लाल निवासी बनखडिया के नलकूप के निकट एक पेंड में शव लटका देखा गया| जिसकी सूचना पाकर सीओ सीटी रामशरण सिंह सरोज, प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर, डॉग स्कोट व फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| मृतक की पत्नी बॉबी भी मौके पर पंहुची उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
मृतक के द्वारा लिखे गये मोबाइल नम्बर से खुल सकता है राज
पुलिस को मौके पर दो पत्थरों पर मोबाइल नम्बर लिखे मिले| उन्हें खड़िया से लिखा गया था| पुलिस ने एक पत्थर कब्जे में ले लिया| माना जा रहा है कि इन्ही नम्बरों से मौत का राज खुलेगा|
प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| पुलिस जाँच पड़ताल कररही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments