Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी आने की खबर पर प्रशासन ने परखी व्यवस्था

सीएम योगी आने की खबर पर प्रशासन ने परखी व्यवस्था

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे को लेकर अफसर चौकन्ने हो गये है| अधिकारीयों ने उनके कार्यक्रम के लिये हैलीपेड से लेकर जनसभा की व्यवस्था देखी|
आगामी 22 जुलाई का सीएम योगी जनपद दौरा लगभग तय है| उनका हेलीकाप्टर फतेहगढ़ पुलिस लाइन में उतरेगा| उसके बाद वह कलेक्ट्रेट में अधिकारीयों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे|वही ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैदान में वह पौधारोपण भी करेंगे| समीक्षा के बाद वह लोहिया अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे| इसके बाद आवास-विकास में अन्ना हजारे पार्क में सीएम की सभा का आयोजन किये जाने का कार्यक्रम है|
सीएम के दौरे को देखते हुये एडीएम गुलाब चन्द्र, भानू प्रताप, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एसडीएम सदर अजीत सिंह आदि ने पुलिस लाइन जाकर सीएम के हैलीपेड़ की व्यवस्था देखी व मैदान के साफ-सफाई के निर्देश दिये| वही इसके बाद वह लोहिया अस्पताल गये और पुलिस व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया| उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये| फ़िलहाल सीएम योगी की सभा को देखते हुये बीजेपी नेताओं में खुशी संचार हो गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments