Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस जीप से कूदकर भागा आरोपी, कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ा

पुलिस जीप से कूदकर भागा आरोपी, कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ा

फर्रुखाबाद:पुलिस द्वारा कोतवाली ले जाया जा रहा संदिग्ध अचानक पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया| जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद दौड़कर पकड़ा| उसने इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी कर दी| पुलिस उसे कोतवाली ले गयी|
सीओ सीटी रामशरण सिंह सरोज के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने फ्लेगमार्च किया| पुलिस ने शराब ठेके भी चेक किये|जिस ठेके पर अनिमितायें मिली उनके कागज सीओ ने तलब किये| पुलिस ने चेकिंग के दौरान लकूला निवासी राजेश जाटव को पकड़ लिया|पुलिस उसे लेकर जीप से कोतवाली के लिये ला रहे थे| तभी ठंडी सड़क पर लाल दरवाजे के निकट वह अचानक जीप से कूदकर अंडीयाना मोहल्ले की तरफ गयी गली की तरफ भाग गया|
तभी कोतवाल राजेश पाठक के हमराही सुनील यादव ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया| उसे कोतवाली भेजा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments