Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबजरंग रेस्टोरेंट पर जमकर मारपीट तोड़फोड़,एक जख्मी

बजरंग रेस्टोरेंट पर जमकर मारपीट तोड़फोड़,एक जख्मी

फर्रुखाबाद: मंगलवार देर शाम बजरंग रेस्टोरेंट पर दो पक्षों में बर्चस्व को लेकर मारपीट व तोड़फोड़ हो गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर एक आरोपी को दबोच लिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड पर बजरंग रेस्टोरेंट है| जिस पर फतेहगढ़ क्षेत्र के इमामबाड़ा तलैया लेंन निवासी प्रिंटिंग प्रेस संचालक इमरान पुत्र सरताज अपने साथी मोहल्ला हाथीखाना निवासी खुसरू के साथ गया था| इमरान ने पुलिस को बताया की उसी रेस्टोरेंट पर दीनदयाल बाग़ निवासी आनन्द भदौरिया,आवास विकास निवासी सालू, वैभव राठौर व अमर गुप्ता आदि पूर्व से ही खाना खा रहे थे| तभी आनन्द व इमरान में विवाद हो गया| देखते ही देखते दोनों पक्षों ने फोन कर अपने समर्थको को बुला लिया|
दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी| इमरान का आरोप है की दबंगों ने उसके पेप्सी की बोतल मार दी| जिससे उसका सर फट गया| वही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी गयी| घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक झांझन लाल सोनकर,सेन्ट्रल जेल चौकी चार्ज दिनेश गौतम, डायल 100 की गाड़ी भी मौके पर पंहुची| सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज ने एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया| जबकि अन्य आरोपी फरार हो गये|
शाम होते ही रेस्टोरेंट पर शराबियों का लगता है जमघट
पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी शाम होते ही क्षेत्र के दर्जनों शारबी रेस्टोरेंट पर एकत्रित होते है और वही बैठकर पैक लड़ाये जाते है| हाई-वे पर होटल होने के कारण दूर-दराज जाने वाले लोग भी रुककर भोजन करते है| लेंकिन आये दिन उन्हें भी शराबियों की अभद्रता का शिकार होना पड़ता है| इससे पूर्व भी होटल में विवाद हो चुका है|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच पड़ताल की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments