फर्रुखाबाद:(कंपिल)शासन के कड़े निर्देश के बाद पॉलीथिन बंद कराने निकले नगर पालिका के जेई के साथ दुकानदार ने मारपीट कर दी| घटना के बाद पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया|
नगर पालिका कायमगंज के जेई मिथुन कुमार अपनी टीम के साथ कंपिल नगर पंचायत में मैन बाजार ,सब्जी मंडी, आदि जगह पर पॉलीथिन बंदी का अभियान चला रहे थे| इसी क्रम में उन्होंने कटिया रोड पर चेकिंग अभियान चलाया| कटिया रोड स्थित सतीश किराना स्टोर से 15 -20 किलो पॉलीथिन बरामद कर ली। दुकानदार सतीश कुमार ने जेई मिथुन कुमार के साथ धक्का मुक्की कर हाथापाई पर उतारू हो गया। सूचना पर पुलिस दारोगा उदयवीर सिंह मौके पर पहुंचे । जहाँ से दुकानदार को थाना ले आये। दुकान दार ने पॉलीथिन की बोरी ही गायब कर दी|
3 दिन के अभियान में 33 किलो पॉलीथिन कंपिल नगर पंचायत के दुकानदारों से बरामद की गई। इस दौरान टीम में कायमगंज सीएचसी से अखिलेश कुमार, आदेश सक्सेना लिपिक नगर पंचायत कंपिल चैकिंग अभियान में रहे। हल्का इंचार्ज उदय वीर ने बताया की जाँच की जा रही है|
पॉलीथिन चेक कर रहे जेई से मारपीट का प्रयास
RELATED ARTICLES