Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEहज यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना

हज यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) हज यात्रा पर जाने के लिये दूसरा जत्था रवाना कर दिया गया| सभी को फूल मालाओं से लादकर भेजा गया साथ ही उनकी यात्रा को सुरक्षित तय करने के लिये दुआ की गयी|
क्षेत्र के ग्राम गौसपुर से जमील हुसैन व उनकी पत्नी कुरैशा बेगम के निवास पर उसने हज के लिये रवाना करने के लिये एकत्रित हुये| सोमवार शाम पांच बजे उन्हें रबाना किया गया| सुबह से ही मुबारकबाद देने बालो का तांता लगा रहा| आने बाले महेमानो के लिये खाने का एतमाम किया गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments