Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिक्षक के घर सहित तीन जगह नकदी व जेवरात चोरी

शिक्षक के घर सहित तीन जगह नकदी व जेवरात चोरी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीती रात चोरों ने पुलिस को होमवर्क दे दिया| शिक्षक के घर सहित तीन जगह ताले तोड़कर नकदी व जेबरात चोरी कर लिये गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ नगला निवासी नत्थू सिंह मकान की दूसरी मंजिल पर रहते है| उनकी पहली मंजिल पर टेंट हॉउस की दुकान है|बीती रात चोर उनके मकान में पीछे से चढ़ आये और कमरे में टंगी पेंट की जेब से पांच हजार व बक्से में रखे 25 हजार रूपये चोरी कर लिये| वही मोहम्मदाबाद के नगला दलजीत मौधा निवासी संदीप सिंह जहानगंज के मैकूलाल इंटर कालेज में अध्यापक है| वह यंहा सर्वेश शर्मा के घर पर किराये पर रह रहे है| बीती रात चोरों ने कमरे में रखे 60 हजार के जेबरात व 6 हजार की नकदी चोरी कर ली| इसी मकान में रमाकान्त निवासी ककरई भी किराये पर रहे है | उनके भी बक्से में रखे 6 हजार रूपये चोरी कर चोर फरार हो गये|
शिक्षक संदीप ने पुलिस को तहरीर दी | पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments