Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपरचून दुकान के ताले तोड़ हजारों की नकदी-सामान चोरी

परचून दुकान के ताले तोड़ हजारों की नकदी-सामान चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों ने लिंजीगंज की एक परचून की दुकान में ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिये| घटना के बाद पुलिस में मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के तलैया फजल इमाम निवासी राजीव कनौजिया की लिंजीगंज बाजार में परचून की दुकान है| बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से छत पर चढ़ दुकान के ताले तोड़कर उसमे रखी एलसीडी, 12500 रूपये की सिगरेट, पांच हजार की नकदी, लगभग 7 हजार का सामान चोरी कर लिया| सुबह जब वह दुकान खोलने गये तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर एसएसआई देवेन्द्र सिंह गंगवार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
एसएसआई ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments