Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअमानक सड़क निर्माण देख भड़के लोग,काम रुका

अमानक सड़क निर्माण देख भड़के लोग,काम रुका

फर्रुखाबाद: नगर पालिका के खेल भी निराले है| ताजा मामले में अमानक सड़क का आया है| जिसे देख नागरिक सभासदों के साथ भद गये उन्होंने जमकर विरोध कर दिया| जिसके बाद काम बंद करा दिया गया|
नगर पालिका के वार्ड नम्बर 40 सुदामा नगर में सुबह सभासद अतुल शंकर दुबे को अमानक सड़क निर्माण दिखा| सड़क सीमेंट ईंट की बनायी जा रही थी| अमानक सड़क निर्माण देख लोग भडक गये| सभासद अतुल शंकर ने अपने साथी सभासदों को बुला लिया| सभासद लल्ला वर्मा अपने साथियों के साथ मौके पर आ गये| वार्ड के सभासद अतुल शंकर ने सड़क अमानक होने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा की उन्हें ही इस निर्माण के विषय में नही बताया गया|
मौके पर मौजूद ठेकेदार वर्क आदेश या वजट कद विषय में कुछ भी नही बता सका| जिसके बाद लोगों ने फ़िलहाल काम रुका दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments