Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुठभेड़ में चोरी की 9 बाइकों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

मुठभेड़ में चोरी की 9 बाइकों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी 9 बाइकों को बरामद किया है| आरोपी चोरी के शातिर अपराधी बताये जा रहे है|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया किथानाध्यक्ष कंपिल महेंद्र त्रिपाठी बरखेडा नहर के निकट बाइकों का चेकिंग अभियान चला रहे थे| उसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सबार होकर तीन लोग आये| पुलिस देखकर वह भागने लगे| जब पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी| पुलिस ने मौके से पुलिस ने कंपिल के ग्राम पुरौरी युसुफ पुत्र अली मोहम्मद को एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, सहित गिरफ्तार किया| पुलिस को उसने भागे हुए आरोपियों के नाम कंपिल के मढिया निवासी मंन्कू पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव व विनोद्पुत्र रामनिवास निवासी खजुन्ना बताया|
पुलिस ने आरोपी युसुफ की निशान देही पर उसके घर से तीन बाइकें बरामद की| गुड्डू निवासी खजुन्ना के घर से 5 बाइकें वही आरोपी अंकित पुत्र विष्णु दयाल निवासी पुरौरी कंपिल, शिवपाल पुत्र जयवीर निवासी खजुन्ना हरिओम पुत्र नेत्रपाल निवासी गंजदुंडवारा कासगंज को गिरफ्तार किया| सीओ मोहम्मदाबाद अखिलेश राय आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments