Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के करीबियों के बीच रहेंगा राठी!

सेन्ट्रल जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के करीबियों के बीच रहेंगा राठी!

फ़र्रुख़ाबाद:वर्षों से सेन्ट्रल जेल में बंद सुभाष ठाकुर की मुन्ना बजरंगी से काफी नजदीयां रही| लेकिन उसी बजरंगी को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी सुनील राठी को उसी सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है| जिस जेल में सुभाष ठाकुर बंद है|
जेल से जुड़े सूत्र बताते है कि वर्षो पहले मुन्ना बजरंगी ने पूर्वांचल से लेकर गुजरात व महाराष्ट्र में अच्छा खासा दखल रखने वाले सेन्ट्रल जेल में निरुद्ध माफिया सुभाष ठाकुर से आशीर्वाद लिया था| जिसके बाद बजरंगी ने अपनी पत्नी सीमा सिंह को जौनपुर से विधानसभा चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की थी| सेन्ट्रल जेल में बंद अपनों के बीच बाबाजी के नाम से चर्चित सुभाष ठाकुर की पूर्वांचल के जरायम की दुनिया में कम दिलचस्पी है क्योंकि उसका साम्राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में फैला है। फिर भी पूर्वांचल में ऐसा सिपहसलार चाहिए था जो जरूरत पडऩे पर मजबूती से खड़ा हो। क्योंकि सुभाष का चेला रहे बृजेश सिंह से खटास होने के बाद मुन्ना बजरंगी ने सुभाष ठाकुर से जेल में मुलाकात के दौरान आशीर्वाद मांगा जो उसे मिल गया। बीते दिनों मुन्ना की हत्या बाग़पत जेल में सुनील राठी ने गोली मारकर कर दी| अब शासन ने मुन्ना की हत्या करने वाले शूटर राठी को सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में शिफ्ट करने का आदेश दिया है| जिस सेन्ट्रल जेल में मुन्ना को आशीर्वाद देने वाले सुभाष ठाकुर बंद है और उसका जेल में सिक्का चलता है|
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी ने भी लंबा समय फतेहगढ़ जेल की सलाखों के पीछे बिताया था। यंहा उसके साथ किसी जमाने में माफिया सुभाष ठाकुर और मीरजापुर के बाहुबली निलंबित विधायक उदयभान सिंह डाक्टर साथ रहे थे। बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी को जेल की सलाखों के अंदर गोलियों से छलनी करने वाला माफिया सुनील राठी अब फतेहगढ़ जेल में रखा जाएगा। मुन्ना बजरंगी से जुड़े लोगों के बीच सुनील राठी का भेजा जाना लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments