फर्रुखाबाद:(कायमगंज) साथी के साथ नलकूप पर नहाने गये दुधिया को करंट लगने से उसकी मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजन शव लेकर चले गये|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम अलीपुर बरखेडा निवासी 30 वर्षीय बृजेश पुत्र रामराज यादव अपने साथी भुवनेश पुत्र रोशन लाल के साथ गाँव के ही निकट एक नलकूप में नहाने के लिये गये थे| जैसे ही बृजेश ने नलकूप चालू करने का प्रयास किया तो करंट उसके लग गया जिससे वः गम्भीर हो गया| साथियों ने परिजनों को सूचना दी| परिजन उसे लेकर सीएचसी गये| जंहा चिकित्सक डॉ० अमरेश ने उसे मृत घोषित कर दिया| बृजेश की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी मनीषा आदि सीएचसी आ गये | उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना पर कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह मौके पर आ गये| परिजन कानूनी कार्यवाही ना कराने की बात कहकर शव लेकर चले गये|
नलकूप में करंट लगने से दुधिया की मौत
RELATED ARTICLES