Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी नेता के बियर ठेके पर मारपीट व तोड़फोड़

बीजेपी नेता के बियर ठेके पर मारपीट व तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: बीजेपी नेता के बियर ठेके पर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर तोड़फोड़ कर दी| सूचना पर पंहुची पुलिस ने बीजेपी नेता व समर्थको की नोकझोंक हो गयी| घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है|
शहर कोतवाली के बाला जी पुरम निवासी नगर अध्यक्ष रामवीर शुक्ला का बढ़पुर में बियर का ठेका है| जिस पर पूर्व में फ़तेहगढ़ के ग्रानगंज निवासी अमन गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता ने फर्नीचर तोड़ दिया था| शुक्रवार की शाम लगभग 9 :30 बजे ठेके पर कादरी गेट निवासी सेल्स मैंन उमेश शुक्ला पुत्र शिवकुमार शुक्ला बैठा था| तभी पूर्व में बीजेपी के ही बूथ अध्यक्ष रहे अमन गुप्ता अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आ गये| सेल्स मैंन ने बताया की उन्होंने बियर ली और जब पैसे मांगे तो उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी इसके साथ ही दुकान में रखा सामान भी तोड़ दिया|
घटना की सूचना पर रामवीर शुक्ला अपने समर्थको के साथ ठेके पर आ गये| वही चौकी इंचार्ज आवास विकास ज्ञानेश्वर सिंह भी पंहुचे| चौकी इंचार्ज ने कहा की दुकान में ही शराब बैठाकर पिलाई जाती है| जिससे विवाद होता है| इस बात से नगर अध्यक्ष भडक गये| उन्होंने कहा की क्या उनके ही ठेके पर बैठकर शराब पिलाई जाती है| सभी ठेकों पर शराब बैठाकर पिलाई जाती है|
जिसके बाद सेल्स मैंन उमेश शुक्ला ने आरोपी अमन गुप्ता व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी| चौकी इंचार्ज ने बताया कि जाँच की जायेगी| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments