फर्रुखाबाद: मुस्लिम महासभा (एमएमएस) की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया| जिसमे 13 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है| सभी पदाधिकारियों ने संगठन व समाज की तरक्की के साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये गये|
संगठन के जिलाध्यक्ष फरयाब खां ने कमेटी की घोषणा की| जिसमे समीर राणा को जिला संगठन मंत्री, असलम खां को जिला महासचिव, जिला प्रवक्ता मेराजउददीन,जिला मीडिया प्रभारी के पद पर अनवर खां का मनोनयन किया गया है| इसके साथ ही कई अन्य कई पदाधिकारियों सहित 13 लोगों को कमेटी में जगह मिली है|
इस दौरान जुबैर अली, अमन खान, फरीद खान,फरमान आदि रहे|
मुस्लिम महासभा की जिला कार्यकारणी का गठन
RELATED ARTICLES