फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बैंक से रूपये निकाल बाइक से घर जा रहे बीएलओ के साथ 65 हजार की टप्पेबाजी हुई है| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना मेरापुर के ग्राम जरारी निवासी बीएलओ महेश पुत्र फूलचन्द्र यादव तहसील सरकारी कार्य से गया था| जिसके बाद वह काम निपटाकर लौटा और ट्रांसपोर्ट चौराहे के निकट पंजाब नेशनल वैंक से 65500 रूपये निकाले| रूपये उसने अपने झोले पर रख बाइक के हेंडल में टांग लिये| रास्ते में उसने सेन्ट्रल बैंक के निकट एक दुकान से चूना खरीदा| जब वह चूना खरीद रहा था उसी समय बाइक से आये टप्पेबाजों ने उसका झोला बाइक से उतार लिया और ट्रांसपोर्ट चौराहे तरफ फरार हो गये|
घटना की सूचना मिलने पर दरोगा सुरेश चन्द्र मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
बीएलओ से 65 हजार की टप्पेबाजी
RELATED ARTICLES