फर्रुखाबाद:15 जुलाई से प्रदेश में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको अमली जामा पहनाने के लिये जिला प्रशासन से लेकर कोतवाली व थानों में बैठक कर व्यापारियों को पॉलीथिन की बिक्री ना करने की सलाह दी| इसके साथ ही चेतावनी भी दी गयी की यदि इसके बाद भी बिक्री होना उनके संज्ञान में आया तो कार्यवाही तय है|
एसडीएम सदर अजीत सिंह ने शहर कोतवाली में व्यापारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से प्रदेश में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रविवार से पॉलीथिन के खिलाफ चेेकिंग अभियान चलेगा, जो पकड़ में जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। शुक्रवार को हुई बैठक में एसडीएम ने व्यापारियों से मुख्य बाजार में सड़कों पर होने वाले अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम व प्रभारी ईओ नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने और पॉलीथिन पर पाबंदी के बारे में आमजन को जानकारी देने के लिए 13 जुलाई से मुनादी कराने का निर्देश भी दिया है| उन्होंने कहा की जो सफाई कर्मी ठीक से सफाई कार्य नही करेगा उसके खिलाफ एफआईआर की जायेगी|
उन्होंने कहा की अतिक्रमण हटाने में व्यापारी सहयोग करे| केबल डंडे के बल पर अतिक्रमण नही हटाया जा सकता| सीओ सिटी रामशरण सरोज ने कहा कि व्यापारी किसी खाने-पीने वाली चीजों को पॉलीथिन में ना दे| प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने भी विचार व्यक्त किये| इस दौरान व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,संजीब मिश्रा बॉबी, इखलाख खां, राजकुमार वर्मा, कुक्कू चौंहान व पालिका कर्मी आदि रहे| वही मोहम्मदाबाद में तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम व कोतवाली फतेहगढ़ में भी बैठक का आयोजन हुआ|
व्यापारी खुद ही बंद कर दें पॉलीथिन की बिक्री
RELATED ARTICLES