Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeACCIDENTरोडबेज की टक्कर से युवक की मौत, भीड़ ने बस में की...

रोडबेज की टक्कर से युवक की मौत, भीड़ ने बस में की तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: सब्जी लेने जा रहे युवक को बस ने कुचल दिया| जिससे आक्रोशित होकर भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी| घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा से उसे रिफर कर दिया गया| सैफई ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बाग़ लकूला निवासी 20 वर्षीय अंकित जाटव पुत्र गुड्डू अपने घर से सब्जी लेने के लिये गया था| वह सब्जी लेकर घर लौट रहा था| उसी समय कादरी गेट-पांचाल घाट मार्ग रोडबेज बस ने उसे कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर हो गया| मौके पर पंहुची भीड़ ने पंहुचकर रोडबेज में तोड़फोड़ कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने परिजनों को समझाकर शांत किया| घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा से डॉ० धर्मेन्द्र ने उसे सैफई के लिये रिफर कर दिया| परिजन घायल को लेकर निकले कुछ दूर जाते ही अंकित की मौत हो गयी| परिजन पुन: लोहिया अस्पताल में उसके शव को लेकर आ गये|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया आरोपी चालक हिरासत में ले बस को कब्जे में ले लिया गया है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments