Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली करंट से लाइन मैंन की दर्दनाक मौत

बिजली करंट से लाइन मैंन की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)विधुत पोल पर बिजली ठीक कर रहे लाइण मैंन की करंट लगने से मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी व माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर कोहना निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र मुन्ना लाल बीते लगभग 7 वर्षो से संविदाकर्मी लाइन मैंन के पद पर तैनात था| मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार अपने साथी बखतेरापुर निवासी बदलू पुत्र अनिरुद्ध निवासी के साथ रुटौल के पीछे बिधुत लाइन ठीक कर रहा था| उससे एसएसओ अजय पाल से बिजली बंद करा डी थी| तभी बिजली का फाल्ट ठीक करने के दौरान अचानक उसे करंट लग गया| जिससे वह जमीन पर गिर गया| घटना के बाद उसके साथ उसे सीएचसी लेकर पंहुचे| जंहा उसे डॉ० शिव प्रकाश ने मृत घोषित कर दिया| राजकुमार की मौत की सूचना पर उसकी माँ मीना व पत्नी मिथलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| राजकुमार का विवाह बीते वर्ष 2009 में मिर्जापुर कलान निवासी ब्रजलाल की पुत्री से हुआ था|
सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज सुरेश चन्द्र ने सीएचसी जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments