फर्रुखाबाद:बीती रात चार आरोपी एक घर में घुस गये| चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये| आरोपी मौके से फरार हो गये| कार्यवाही के लिये भीड़ ने कोतवाली घेर ली| घटना के सम्बन्ध में तहरीर पुलिस को दी गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया निहाल चंद निवासी आशीष वर्मा ने बताया की बीती मंगलवार रात मोहल्ले का ही जमील पुत्र रसीले अपने तीन साथियों के साथ घर में घुस गये| जिससे बाद चीख पुकार सुन भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया| लेंकिन बाद में उसे छोड़ दिया| आरोप है कि उसके घर से 9500 रूपये व एक सोने की चेन गायब हो गयी|
बुधवार को आरोपी पुन: आया और कहा की वह मोहल्ले का जीजा है वह इसी तरह घर में घुसेगा| यह देखकर सभी भडक गये| मोहल्ले वाले हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के साथ देर रात लगभग 12:30 बजे कोतवाली पंहुचे और कोतवाली का घेराव कर दिया| जमकर हंगामा किया| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर व सीओ सिटी मौके पर आ गये| आशीष ने जमील व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी| सीओ सिटी रामशरन सिंह सरोज ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
रात में घर के भीतर दाखिल हुए आरोपी,भीड़ ने कोतवाली घेरी
RELATED ARTICLES