फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ने देर रात कई उपनिरीक्षक व प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है| शहर कोतवाल के पद पर राजेश पाठक को तैंनात किया गया है|
एसपी ने शहर कोतवाल संजीब सिंह राठौर को थाना जहानगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया है| यंहा तैनात प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार निगम की प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद के पद पर तैनाती की है| फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक की शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज दिया गया है| पुलिस लाइन में तैनात झाँझन लाल सोनकर की कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैंनाती की गयी है|
जहानगंज में तैनात दरोगा गजराज सिंह की एसएसआई मोहम्मदाबाद के पद पर तैनाती हुई है| दरोगा अश्वनी कुमार को शहर कोतवाली से थाना जहानगंज भेजा गया है| दरोगा संजय सिंह को थाना अमृतपुर से शहर कोतवाली की पल्ला चौकी का प्रभारी बनाया गया है| नखास चौकी इंचार्ज बनी सिंह को रेलवे रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया है| आवास विकास चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम को कादरी गेट और कादरी गेट चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह को आवास विकास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| हरेन्द्र सिंह को कर्नलगंज चौकी से हटाकर भोजपुर की मेडिकल कालेज चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| यंहा तैनात दरोगा अजीत शर्मा को कर्नलगंज का चौकी इंचार्ज बनाया है|
एसपी अतुल शर्मा ने सभी को तत्काल अपने अपने जगह जाकर चार्ज लेने के आदेश दिये है|
शहर कोतवाल सहित कई प्रभारी निरीक्षक हटे,राजेश को शहर का चार्ज
RELATED ARTICLES