Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEबरसात में टेम्पो पर पेंड गिरा,बडा हादसा टला

बरसात में टेम्पो पर पेंड गिरा,बडा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) हल्की बारिश के बीच अचानक शीशम का पेंड टेम्पो पर गिर गया| जिससे टैम्पो छतिग्रस्त हो गया | जबकि चालक बाल-बाल बच गया|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गढिया नरायनपुर निवासी मोहन लाल पुत्र राजेश्वर अपने टैम्पो से 10 आलू के बोरे जहानगंज के एक कोल्ड से लादकर जरारी जा रहा था| तभी छिबरामऊ व फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम अदमापुर के निकट से गुजर रहा था| तभी अचानक एक सुखा शीशम का पेड़ उसके टैम्पो पर गिर गया| जिसके बाद टैंपो छतिग्रस्त हो गया| लेकिन चालक बाल-बाल बच गया| काफी देर बाद सूचना देने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और पेड़ को रास्ते से हटा रास्ता चालू कराया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments